सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोटपूतली में डबल मर्डर...? मकान में मृत मिला लिव इन रिलेशन में रह रहा जोड़ा... पढ़िए, खबर विस्तार से

वर्ष 2021 अपराध के मामले में कोटपूतली के लिए 21 होती नजर आ रही है। बीती रात कोटपूतली में दो आपराधिक घटनाऐं घटित हो गई। बीती रात कोटपूतली में लिव इन रिलेशन में रह रहा एक जोड़ा मृत मिला है। घटनास्थल पर मृतक जोड़े को देख कर लग रहा है कि किसी ने गोली मारकर हत्या की हो! हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद से घटनास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात हैं और जोर शोर से सुराग तलाशने की कोशिश जारी है। वहीं दूसरी घटना में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है, और छत की दीवार तोड़कर दुकान में रखा सामान पार कर ले गए हैं। पढ़िए, खबर विस्तार से।



बीती रात कोटपूतली के शालू रावत की ढाणी के पास स्थित शिव कॉलोनी में एक मकान में एक औरत और एक पुरुष के शव मिले हैं। शवों पर गोली मारे जाने के निशान हैं, सम्भवतया गोली मारकर हत्या की गई हैं। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी। दहशत का माहौल हो गया और लोग दबे पांव घटनास्थल की ओर बढ़ने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका भारी भीड़ और पुलिस के जवानों से घिर गया। मौके पर कोटपूतली थाने के अलावा प्रागपुरा, पनियाला व आसपास के थानों से भारी जाब्ता तैनात किया गया। साथ ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ में कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव भी घटना की बारीकी से छानबीन करने के लिए मौके पर डटे हुए हैं। 


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन (महिला) मातादीन (पुरुष) की गोली मारकर हत्या की गई है। संभवत: हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई है।  जयपुर से फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है, साथ ही तथ्य जुटाए जा रहे हैं। घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।



मृतका के बेटे ने दी थी सूचना

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की सूचना भी मृतका के बेटे ने फोन करके दी थी। लेकिन सूचना देने के बाद से ही मृतका का बेटा मौके से फरार है।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा- पुलिस की ढ़िलाई अपराधियों को न्योता दे रही है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। कसाना ने कहा है कि कोटपूतली पुलिस ने अगर गत दिनों घटित आपराधिक घटनाओं का तत्परता से खुलासा किया होता तो अपराधियों में भय व्याप्त होता। ...और सम्भवतयाः यह घटना भी नहीं होती। कसाना ने सरूण्ड माता मंदिर में चोरी की वारदात और कोटपूतली में व्यापारी पर फायरिंग मामले में पुलिस द्वारा ढ़िलाई बरते जाने की बात कही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पपला गैंग को करते थे Ye सप्लाई, गिरफ्तार. देखें विडियो...

  पपला गैंग को करते थे ye सप्लाई, गिरफ्तार. Papla हाई सिक्योरिटी जेल में, साथियों की तलाश  @News Chakra इस पेज के Last में Follow का बटन है। अपडेट समाचार प्राप्त करने के लिए Follow बटन पर क्लिक करें।

Kotputli: ट्रोले ने वृद्ध को कुचला, ट्रोला मौके से फरार

कोटपूतली के गोरधनपुरा चौकी के समीप सड़क हादसा ट्रोले ने वृद्ध को कुचला, ट्रोला मौके से फरार वृद्ध की मौके पर मौत, भीड़ ने लगाया जाम वृद्ध के हाथ पर नाम सूरज पहलवान लिखा हुआ है. पुलिस पहुंची मौके पर पूरा समाचार 9.30 पर न्यूज चक्र पर।

#जीवन_आनन्द: कांटे ही सुरक्षा कवच होते हैं, सीख लो

कोरोना ने Life Style को बदल दिया है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक का टाईम टेबल परिवर्तित हो चुका है। व्यापार के नियम कायदे भी बदल रहे हैं। इस बीच कुछ को अवसर मिला है तो बहुत से लोग अवसाद में भी हैं। लेकिन क्यों ? Vikas Kumar Verma  जीवन प्रकृति से परे तो नहीं है! प्रकृति खुद बताती है कि ‘जीवन में छोटे से छोटे परिवर्तन’ के भी क्या मायने हैं। फिर हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा क्यूं जाते हैं। दोस्तों, नमस्कार। ब्लाॅगवाणी के जीवन आनन्द काॅलम में आपका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ विकास वर्मा। आईए, चर्चा करते हैं आज ब्लाॅगवाणी में ‘कांटों के सुरक्षा कवच’ की। क्योंकि गुलाब की तरह महकना है तो कांटों को ही सुरक्षा कवच बनाना होगा। जीवन में ‘बेर’ की सी मिठास चाहिए, तो कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। ग्वारपाठे से गुण चाहिए तो ‘कांटों को सुरक्षा कवच बनाईए। यानी कि जीवन में कांटों का सुरक्षा कवच हमें ‘VIP’ बनाता है। और ये कांटे होते हैं हमारी बाधाऐं, हमारी परेशानियां, हमारे दुखः। यह तो तय है कि जीवन में हरेक परेशानी एक नयी राह दिखाती है। जब भी हम परेशानियों से घिरते हैं तो खुद को और अधि...

कृपया फोलो/ Follow करें।

कुल पेज दृश्य